यूपीएससी से सीसैट हटाने की मांग और सरकार के आश्वासनों के बीच रविवार को देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर इसी मुद्दे पर एक हाई लेवल मीटिंग हुई।
इस मीटिंग में पीएमओ में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह और वित्तमंत्री अरुण जेटली के अलावा पीएमओ के कई अधिकारी भी मौजूद थे।
इस बैठक में सीसैट विवाद को सुलझाने के उपायों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के घर जाकर उनसे मुलाकात की है और मीटिंग में हुई चर्चा के बारे में उन्हें जानकारी दी है।
हालांकि अभी यह साफ़ नहीं है कि सरकार इस पर क्या कदम उठाने जा रही है, लेकिन इतना तय है कि 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा के पहले जल्द से जल्द सरकार इस मसले पर आखिरी फ़ैसला ले लेना चाहती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं