विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2015

महाराष्ट्र के मंत्री ने 'सांपों' से की आमिर, दिलीप कुमार और शाहरुख की तुलना

महाराष्ट्र के मंत्री ने 'सांपों' से की आमिर, दिलीप कुमार और शाहरुख की तुलना
मुंबई: बीजेपी नीत महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के मंत्री ने मंगलवार को कहा कि अभिनेता आमिर खान यदि भारत से प्रेम नहीं करते हैं तो वह 'पाकिस्तान जा सकते हैं' और आमिर, शाहरुख तथा दिलीप कुमार 'सांपों' की भांति हैं, यदि उनके बयानों को ध्यान में रखा जाए।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम से आमिर खान के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। आमिर ने सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव देश में बढ़ रही असहिष्णुता के कारण यहां रहने से डर रही हैं और कह रही थीं कि क्या उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।

कदम ने कहा, 'यदि उन्हें अब देश से प्रेम नहीं रह गया है, तो वह पाकिस्तान जा सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'पुलिस को जांच करनी चाहिए कि क्या आमिर का बयान राष्ट्र विरोधी है।' कदम ने 'कृतघ्नता' के लिए आमिर खान, शाहरुख खान और दिलीप कुमार की तुलना सांपों से की।

उन्होंने कहा, 'दिलीप कुमार से लेकर शाहरुख और आमिर, सभी को हमने बहुत प्रेम दिया। हालांकि, उनकी ओर से दिए जा रहे बयान हमें ऐसा महसूस करवाते हैं जैसे हमने सांप पाले हों।' दूसरी ओर बीजेपी के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य रामदास अठावले ने कहा कि आमिर खान का बयान 'अनुचित' है और यह 'देश का अपमान है।'

अठावले ने कहा, देश में स्थिति इतनी खराब नहीं है और 'इस प्रकार अपने विचारों को जाहिर करना देश का अपमान करना है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, महाराष्ट्र, शिवसेना, आमिर खान, पाकिस्तान, शाहरुख, दिलीप कुमार, सांप, Shiv Sena, Aamir Khan, Dilip Kumar, SRK, Shah Rukh Khan, Snakes, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com