विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2020

देखिए डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के भारत दौरे की अब तक की सबसे खास तस्वीरें!

पीएम मोदी ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डोनाल्ड ट्रम्प का गले मिलकर स्वागत किया.

देखिए डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के भारत दौरे की अब तक की सबसे खास तस्वीरें!
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने ताज का दीदार किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) और अमेरिका की प्रथम महिला और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प (Melania Trump) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अहमदाबाद में गर्मजोशी से स्वागत किया. ट्रंप अपनी पहली 36 घंटे की आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प (Ivanka Trump) और उनके पति जेरेड कुशनर (Jared Kushner) अहमदाबाद हवाई अड्डे पर विमान से सबसे पहले बाहर आए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे ही विमान से बाहर आए पीएम मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. ट्रंप परिवार के विमान से उतरते ही वहां मौजूद सांस्कृतिक कलाकारों ने डांस के जरिए उनका स्वागत किया.

डोनाल्ड ट्रम्प परिवार के अहमदाबाद में उतरने के बाद की कुछ शानदार तस्वीरें:

74baj1bk

इवांका ट्रंप और जेरेड कुशनर ने ताज महल के सामने पोज़ दिया.

d76kj7o8

डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने ताजमहल के सामने पोज़ दिया.

7a56vpe8

सोमवार दोपहर डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प अहमदाबाद में उतरे.

जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति जेट एयर फोर्स वन से निकले वहां मौजूद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

ht6o0sm8

पीएम मोदी ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डोनाल्ड ट्रम्प का गले मिलकर स्वागत किया.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दो दिवसीय ये भारत दौरा कुछ महीने पहले पिछले साल टेक्सास में हुए पीएम मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के बाद और अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुआ है.

54oe3rs8

डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.

ये दौरा दोनों देशों (भारत और अमेरिका) के बीच व्यापारिक तनाव के बीच भी हुआ है.

4daokdc

डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प ने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में चरखा चलाया.

la5g3ilk

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और मेलानिया को पारंपरिक चरखे का महत्व समझाया.

fjaca05

साबरमती आश्रम में विजिटर बुक में डोनाल्ड ट्रम्प का संदेश.

0l80eno

अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में मेलानिया और डोनाल्ड ट्रम्प के साथ पीएम मोदी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमे‍र‍िकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार को चाय और गुजरात का खास व्‍यंजन खमन, ब्रोकोली, कॉर्न समोसा, एपल पाई सर्व क‍िए गए. 

eq7kjp9o

डोनाल्ड ट्रम्प के काफिले की एक झलक पाने के लिए अहमदाबाद की सड़कों पर उमड़ी भीड़.


ट्रंप के आगमन से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "मोटेरा स्टेडियम में लोग राष्ट्रपति के स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं".  

altffk6

"नमस्ते ट्रम्प" कार्यक्रम के दौरान अहमदाबाद में में नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम.

"नमस्ते ट्रम्प" कार्यक्रम को कुछ लोग पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान उनके लिए ह्यूस्टन में आयोजित "हाउडी, मोदी!" कार्यक्रम के समानांतर बता रहे हैं.

a5f7jot

"नमस्ते ट्रम्प" कार्यक्रम के लिए मोटेरा स्टेडियम में मंच पर पीएम मोदी, मेलानिया और डोनाल्ड ट्रम्प.

डोनाल्ड ट्रम्प ने अहमदाबाद में लोगों से भरे स्टेडियम को संबोधित करने के तुरंत बाद हिंदी में एक दूसरा ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने भारतीयों को एक विशेष संदेश देने के लिए ये यात्रा की.

i6n1vd0g

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत में मनोरंजन क्षेत्र के रचनात्मकता के क्षेत्र में किए गए कार्य और उसके विश्व के लिए किए गए योगदान की प्रशंसा की.

b8fhanvg

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भाषण के दौरान.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com