
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) और अमेरिका की प्रथम महिला और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प (Melania Trump) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अहमदाबाद में गर्मजोशी से स्वागत किया. ट्रंप अपनी पहली 36 घंटे की आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प (Ivanka Trump) और उनके पति जेरेड कुशनर (Jared Kushner) अहमदाबाद हवाई अड्डे पर विमान से सबसे पहले बाहर आए. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे ही विमान से बाहर आए पीएम मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. ट्रंप परिवार के विमान से उतरते ही वहां मौजूद सांस्कृतिक कलाकारों ने डांस के जरिए उनका स्वागत किया.
डोनाल्ड ट्रम्प परिवार के अहमदाबाद में उतरने के बाद की कुछ शानदार तस्वीरें:

इवांका ट्रंप और जेरेड कुशनर ने ताज महल के सामने पोज़ दिया.

डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने ताजमहल के सामने पोज़ दिया.

सोमवार दोपहर डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प अहमदाबाद में उतरे.
जैसे ही अमेरिकी राष्ट्रपति जेट एयर फोर्स वन से निकले वहां मौजूद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

पीएम मोदी ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डोनाल्ड ट्रम्प का गले मिलकर स्वागत किया.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दो दिवसीय ये भारत दौरा कुछ महीने पहले पिछले साल टेक्सास में हुए पीएम मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के बाद और अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले हुआ है.

डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.
ये दौरा दोनों देशों (भारत और अमेरिका) के बीच व्यापारिक तनाव के बीच भी हुआ है.

डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प ने महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में चरखा चलाया.

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और मेलानिया को पारंपरिक चरखे का महत्व समझाया.

साबरमती आश्रम में विजिटर बुक में डोनाल्ड ट्रम्प का संदेश.

अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में मेलानिया और डोनाल्ड ट्रम्प के साथ पीएम मोदी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार को चाय और गुजरात का खास व्यंजन खमन, ब्रोकोली, कॉर्न समोसा, एपल पाई सर्व किए गए.

डोनाल्ड ट्रम्प के काफिले की एक झलक पाने के लिए अहमदाबाद की सड़कों पर उमड़ी भीड़.
ट्रंप के आगमन से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, "मोटेरा स्टेडियम में लोग राष्ट्रपति के स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं".

"नमस्ते ट्रम्प" कार्यक्रम के दौरान अहमदाबाद में में नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम.
"नमस्ते ट्रम्प" कार्यक्रम को कुछ लोग पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान उनके लिए ह्यूस्टन में आयोजित "हाउडी, मोदी!" कार्यक्रम के समानांतर बता रहे हैं.

"नमस्ते ट्रम्प" कार्यक्रम के लिए मोटेरा स्टेडियम में मंच पर पीएम मोदी, मेलानिया और डोनाल्ड ट्रम्प.
डोनाल्ड ट्रम्प ने अहमदाबाद में लोगों से भरे स्टेडियम को संबोधित करने के तुरंत बाद हिंदी में एक दूसरा ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प ने भारतीयों को एक विशेष संदेश देने के लिए ये यात्रा की.

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत में मनोरंजन क्षेत्र के रचनात्मकता के क्षेत्र में किए गए कार्य और उसके विश्व के लिए किए गए योगदान की प्रशंसा की.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा पर अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भाषण के दौरान.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं