विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2015

पानी में उतारी गई मुंबई के डॉक्स में तैयार की गई स्कॉर्पीन पनडुब्बी

मुंबई : देश के माझगांव डॉक्स में तैयार फ्रेंच स्कॉर्पीन पनडुब्बी को आज पानी में उतारा गया है। इसका मतलब यह है कि इस पनडुब्बी का ट्रायल शुरू हो गया है।

समझौते के अनुसार भारत में इस प्रकार की छह पनडुब्बियां तैयार की जाएंगी और यह सब 2018 के पहले तैयार कर ली जाएंगी।

भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ाने के लिए 10 वर्ष पूर्व शुरू की गई इस परियोजना का बजट पांच हजार करोड़ बढ़ चुका है और माना जा रहा है कि यह 23,000 करोड़ रुपये तक जाएगा।

स्कॉर्पीन पनडुब्बीन डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों से चलती है। उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना के पास 14 पनडुब्बियां हैं और इनमें से भी कई काफी पुरानी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माझगांव डॉक्स, स्कॉरपीन पनडुब्बी, भारतीय नौसेना, इंडियन नेवी, Mazagaon Docks, Scorpene Submarine, Indian Navy