पानी में उतारी गई मुंबई के डॉक्स में तैयार की गई स्कॉर्पीन पनडुब्बी

मुंबई : देश के माझगांव डॉक्स में तैयार फ्रेंच स्कॉर्पीन पनडुब्बी को आज पानी में उतारा गया है। इसका मतलब यह है कि इस पनडुब्बी का ट्रायल शुरू हो गया है।

समझौते के अनुसार भारत में इस प्रकार की छह पनडुब्बियां तैयार की जाएंगी और यह सब 2018 के पहले तैयार कर ली जाएंगी।

भारतीय नौसेना की ताकत और बढ़ाने के लिए 10 वर्ष पूर्व शुरू की गई इस परियोजना का बजट पांच हजार करोड़ बढ़ चुका है और माना जा रहा है कि यह 23,000 करोड़ रुपये तक जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्कॉर्पीन पनडुब्बीन डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों से चलती है। उल्लेखनीय है कि भारतीय नौसेना के पास 14 पनडुब्बियां हैं और इनमें से भी कई काफी पुरानी हैं।