विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2018

SBI ने डेबिट कार्ड के लिए बदले एटीएम के नियम, जानें क्‍या हुए हैं बदलाव...

देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) ने डेबिट कार्ड के जरिए एटीम से नकद निकालने को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए हैं.

SBI ने डेबिट कार्ड के लिए बदले एटीएम के नियम, जानें क्‍या हुए हैं बदलाव...
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) ने डेबिट कार्ड के जरिए एटीम से नकद निकालने को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. बैंक ने अब अपने क्‍लासिक डेबिट कार्ड से नकद निकासी की सीमा को 40000 रुपये से घटाकर 20000 रुपये कर दिया है. यह बदलाव 31 अक्‍टूबर से लागू होगा. क्‍लासिक डेबिट कार्ड एसबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले कई प्रकार के कार्ड में से एक है. यह नियम लागू होने का मतलब है कि बैंक के जिन ग्राहकों के पास क्‍लासिक डेबिट कार्ड है वो अब एटीएम से एक दिन में 40000 रुपये की जगह 20000 रुपये ही निकाल सकेंगे.

अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी सामने आया घोटाला, RTI से हुआ खुलासा

जानिए एसबीआई के एटीएम से नकद निकासी के इस नए नियम से जुड़ी पांच बातें...

1. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार क्‍लासिक डेबिट कार्ड पर नकद निकासी की नई सीमा 31 अक्‍टूबर से लागू होगी.

2. क्‍लासिक डेबिट कार्ड के अलावा किसी अन्‍य कार्ड की नकद निकासी की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

3. पीटीआई के अनुसार क्‍लासिक डेबिट कार्ड बैंक द्वारा जारी किए जाने वाला सबसे लोकप्रिय डेबिट कार्ड है.

4. पीटीआई ने बैंक के एक वरिष्‍ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि इस कार्ड में कोई चिप नहीं होती इसलिए इसकी सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं हैं.

5. हालांकि एसबीआई बिना किसी शुल्‍क के अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड बदलने की सुविधा दे रहा है. बैंक के अनुसार क्‍लासिक डेबिट कार्ड की जगह चिप आधारित कार्ड ज्‍यादा सुरक्षित रहेंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक ने व्‍यावसायिक बैंकों को मैग्‍नेटिक स्ट्रिप कार्ड को ईएमवी चिप एंड पिन कार्ड में बदलने के लिए 31 दिसंबर की समयसीमा तय की है.

VIDEO: SBI की फिक्स डिपॉजिट दरों में बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SBI, RBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com