
राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशियों की सूची पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की. पूरी दिल्ली की जनता को उम्मीद थी और लग रहा था कि वो बताएंगे कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईमानदार चेहरे के खिलाफ उनकी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. लेकिन आज भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भाजपा बिल्कुल खामोश रही. इससे बिल्कुल साफ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में बिना कैप्टन की है. बिना दूल्हे की बारात है.
संजय सिंह ने कहा कि अब एक तरह से साबित हो गया है कि दिल्ली में बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को वॉकओवर दे दिया है. बीजेपी चुनाव लड़ने से पहले ही मैदान छोड़कर भाग चुकी है. उनके पास कोई चेहरा नहीं है. उनके पास कोई नेतृत्व नहीं है. मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए उनके बीच आपस में लड़ाइयां हो रही हैं. सुबह कोई कुछ बोलता है. शाम को कोई कुछ बोलता है. दिल्ली भाजपा में यह काफी समय से चल रहा है.
Delhi Assembly Election 2020: आप के टिकट बंटवारे पर मचा बवाल, धनवंती चंदेल का टिकट वापस लेने की मांग
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व विहीन और मुद्दा विहीन पार्टी के रूप में दिल्ली के चुनाव में है. मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल की ईमानदार सरकार और आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता प्रचंड बहुमत के साथ जिताएगी. भाजपा की आज की घोषणा के बाद यह साबित हो गया है.
VIDEO : बीजेपी ने जारी की 57 उम्मीदवारों की सूची
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं