गोविंद पानसरे हत्याकांड में आरोपों में घिरी सनातन संस्था ने अपनी सफ़ाई दी है। संस्था का कहना है कि उन्हें बदनाम करने की साज़िश की जा रही है। संस्था ने ये भी कहा है कि सम्मोहन को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो पूरी तरह ग़लत हैं। उन्होंने कहा कि या तो आरोप साबित की जाएं या माफ़ी मांगी जाए।
इससे पहले कॉमरेड गोविंद पानसरे हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने टेलीफोन पर बातचीत के आधार पर समीर गायकवाड़ को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन जांच उसके आगे नही बढ़ पाई है।
वहीं, सनातन संस्था लीगल सेल के प्रमुख वकील संजीव पुनालेकर ने बीते गुरुवार को कोल्हापुर में एक पत्रकार परिषद में माना था कि समीर गायकवाड़ पूर्णकालिक साधक था, लेकिन साथ में यह भी दावा किया कि हमने खुद अपनी तरफ से तहकीकात की और हम कहते हैं कि वह निर्दोष है। पुनालेकर ने गोवा धमाके के फरार आरोपी रुद्र पाटिल से भी आव्हान किया कि वह छुपने की बजाय समर्पण कर दे। हम उसे कानूनी सहायता देंगे।
पानसरे की हत्या के सिलसिले में संगठन के सदस्य समीर गायकवाड़ की गिरफ्तारी के बाद से और 2009 के मालेगांव विस्फोट में इसके फरार सदस्य रुद्र पाटिल की कथित भूमिका को लेकर संगठन जांच के दायरे में है।
इससे पहले कॉमरेड गोविंद पानसरे हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने टेलीफोन पर बातचीत के आधार पर समीर गायकवाड़ को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन जांच उसके आगे नही बढ़ पाई है।
वहीं, सनातन संस्था लीगल सेल के प्रमुख वकील संजीव पुनालेकर ने बीते गुरुवार को कोल्हापुर में एक पत्रकार परिषद में माना था कि समीर गायकवाड़ पूर्णकालिक साधक था, लेकिन साथ में यह भी दावा किया कि हमने खुद अपनी तरफ से तहकीकात की और हम कहते हैं कि वह निर्दोष है। पुनालेकर ने गोवा धमाके के फरार आरोपी रुद्र पाटिल से भी आव्हान किया कि वह छुपने की बजाय समर्पण कर दे। हम उसे कानूनी सहायता देंगे।
पानसरे की हत्या के सिलसिले में संगठन के सदस्य समीर गायकवाड़ की गिरफ्तारी के बाद से और 2009 के मालेगांव विस्फोट में इसके फरार सदस्य रुद्र पाटिल की कथित भूमिका को लेकर संगठन जांच के दायरे में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं