विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2012

सज्जन ने रची थी '84 दंगों की भयानक साजिश : सीबीआई

सज्जन ने रची थी '84 दंगों की भयानक साजिश : सीबीआई
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार से जुड़े 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की एक अदालत से सीबीआई ने कहा कि दंगों के दौरान उनके और पुलिस के बीच भयानक साजिश थी।

सीबीआई अभियोजक आरएस चीमा ने जिला न्यायाधीश जेआर आर्यन से कहा, "स्थानीय सांसद सज्जन कुमार के संरक्षण और पुलिस की साठगांठ से भयानक अनुपात में साजिश थी।" अभियोजन की दलीलों का समापन करते हुए चीमा ने आरोपी के बीच साजिश के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि गवाहों के बयान में इसे दिखाया गया है।

उन्होंने कहा, "गवाहों के बयान से यह साफ है कि दंगों के दौरान व्यापक हिंसा हुई और सभी छह आरोपियों, कुछ अज्ञात लोगों और पुलिस अधिकारियों के बीच गहरी साजिश थी।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सज्जन कुमार, सिख दंगा, 1984 के सिख दंगे, Sajjan Kumar, Sikh Riots, 1984 Sikh Riots