विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

युद्धपोत आईएनएस विराट में लगी आग, एक नाविक की मौत

युद्धपोत आईएनएस विराट में लगी आग, एक नाविक की मौत
फाइल फोटो
नई दिल्ली: गोवा में विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विराट के एक ब्यॉलर रूम में रविवार को मामूली आग लग गई। नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पोत के एक ब्वॉइलर रूम में रविवार दोपहर बाद 'मामूली आग' लगने की घटना हुई। उन्होंने दावा किया कि इस पर तुरंत ही काबू पा लिया गया, लेकिन आग पर काबू पाने के दौरान चार नाविक घायल हो गए।

इनमें से एक चीफ इंजीनियर (मैकेनिक) आशु सिंह की हालत धुएं के कारण गंभीर थी। उन्हें गोवा के नौसैनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी मौत हो गई। तीन अन्य घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस हादसे की जांच जारी है। आईएनएस विराट के जल्द ही मुंबई लौटने की उम्मीद है।

आईएनएस विराट को जल्द ही सेवा से हटाया जाने वाला है।

(इनपुट भाषा से भी)
 



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएनएस विराट, विमान वाहक युद्धपोत, आग लगी, एक नाविक की मौत, INS Virat, Fire Accident, Sailor Killed, Goa, INS Viraat Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com