
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
खास बातें
- असम में RTI कार्यकर्ता गिरफ्तार
- अमित शाह के दौरे से पहले गिरफ्तार
- एनईडीए के तीसरे सम्मेलन में शामिल होंगे
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के आज होने जा रहे असम दौरे से पहले, आरटीआई कार्यकर्ता और किसान संघ के एक नेता अखिल गोगोई को उनके समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये सभी नागरिकता संशोधन विधेयक, 2016 के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. शाह आज शाम को राज्य की राजधानी में पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) के तीसरे सम्मेलन में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को शाह ने बताया ‘अपवित्र’, बोले- ऐसी सरकारें ज्यादा दिन नहीं चलती
अधिकारी ने बताया कि गोगोई की अध्यक्षता में कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के कई सदस्य अमित शाह को काले झंडे दिखाने के लिए आज सुबह शहर के कई हिस्सों में एकत्रित हुए थे. श्रीमंत संकरदेव कलाक्षेत्र के पास से गिरफ्तार किए गए गोगोई का कहना है कि उनके समर्थक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
VIDEO: क्या कर्नाटक ने साबित किया कि शाह का हर तीर निशाने पर नहीं लग सकता?
अमित शाह इसी जगह के पास बैठक में हिस्सा लेंगे.