विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2018

सर्जिकल स्ट्राइक पर RSS ने कहा, पाक को संदेश मिला कि हम किसी भी वक्त लाहौर में घुस सकते हैं

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के नेता इन्द्रेश कुमार ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को संदेश गया है कि भारत ‘‘ किसी भी वक्त लाहौर में घुस सकता है.’’

सर्जिकल स्ट्राइक पर RSS ने कहा, पाक को संदेश मिला कि हम किसी भी वक्त लाहौर में घुस सकते हैं
फाइल फोटो
नागपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के नेता इन्द्रेश कुमार ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को संदेश गया है कि भारत ‘‘ किसी भी वक्त लाहौर में घुस सकता है.’’ आरएसएस नेता ने ‘‘ देश के वर्तमान हालात ’’ पर एक व्याख्यान देते हुए कहा कि सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार के कार्यकाल में कम से कम 300 आतंकवादियों का सफाया किया. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने कश्मीर में सरकार बनाई और हम तीन चार महत्वपूर्ण काम करने में सफल भी रहे. काम हो गया, तब हमने सरकार का साथ छोड़ दिया, कुर्बानी दी.’’    

यह भी पढ़ें: सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा- इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश बनाया तब इतने बैनर-पोस्टर नहीं लगे

कुमार ने कहा, ‘‘ गठबंधन में हमें अभियान चलाने पड़े ....250 से 300 आतंकवादी मारे गए. सेना, पुलिस, एनआईए तथा खुफिया ब्यूरो को (आतंकवाद) आर्थिक मदद मुहैया कराने वाले नेटवर्ट का सफाया करने के लिए पूरी छूट दी गई. आरएसएस नेता ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जम्मू कश्मीर सरकार के सहयोग के बिना संभव नहीं थी. हालांकि उन्होंने पीडीपी का नाम नहीं लिया. 

VIDEO: सर्जिकल स्ट्राइक का इतना प्रचार क्यों : शत्रुघ्न सिन्हा
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने सर्जिक स्ट्राइक की. यह पाकिस्तान को एक संदेश था कि हम किसी भी वक्त लाहैर में घुस सकते हैं,  इसलिए सावधान रहो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: