विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

50,000 किलोमीटर नेशनल हाईवे के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे सात लाख करोड़ रुपये

50,000 किलोमीटर नेशनल हाईवे के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे सात लाख करोड़ रुपये
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि अगले पांच सालों में लगभग 50 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए करीब सात लाख करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का प्रस्ताव है।

गडकरी ने प्रश्नकाल में पूरक सवाल के जवाब में बताया, ‘‘आगामी पांच सालों में लगभग 50 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग विकसित करने के लिए करीब सात लाख करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का प्रस्ताव है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के लिए 2016-17 की खातिर कुल 46,834 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। इसमें उपकर (सेस) और टोल राशि भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सागरमाला पत्तन विकास के लिए परियोजना की लागत 73,375 करोड़ रुपये है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी, नेशनल हाईवे, राज्‍यसभा, Road Transport And Highways Minister, Nitin Gadkari, National Highways, Rajya Sabha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com