मुंबई:
मुंबई के एक पार्क में रोलर-कॉस्टर अपनी पटरी से उतर गया जिससे दो लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मां बेटी है।
खबर के मुताबिक मुंबई से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित यह पार्क एडलैब्स इमेजिका है। पार्क के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों ही मामूली रूप से घायल हुए हैं और रोलर कॉस्टर को फिलहाल बंद कर दिया गया है और पार्क के बाकी जगह पूर्ववत काम कर रहे हैं।
पार्क की वेबसाइट के अनुसार पिछले साल अप्रैल में मुंबई पुणे हाईवे पर स्थित खोपली में यह पार्क खोला गया था और करीब 300 एकड़ में फैला हुआ है और इसके निर्माण में 1600 करोड़ रुपये खर्च हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई का पार्क, रोलर कॉस्टर दुर्घटना, एडलैब्स इमेजिका, Mumbai Park Accident, Roller Coaster Accident, Adlabs Imagica