विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

रॉबर्ट वाड्रा हर हाल में पकड़े जाएंगे : बीजेपी नेता अर्जुन मेघवाल

रॉबर्ट वाड्रा हर हाल में पकड़े जाएंगे : बीजेपी नेता अर्जुन मेघवाल
रॉबर्ट वाड्रा की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: लोकसभा में बीजेपी के मुख़्य सचेतक अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि , 'रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील मामलों का तार्किक अंत होगा और इस मामले के हर केस में बगैर किसी डर या दबाव के न्याय होगा।' मेघवाल इस पूरे मामले पर खुद पिछले तीन सालों से नज़र रख रहे हैं।   

अर्जुन मेघवाल ने ये भी कहा कि बीजेपी पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और कांग्रेस नेताओं के साथ उनके संबंधों की जानकारी बाहर लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

मेघवाल रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ़ बीजेपी की लड़ाई की अगुवाई कर रहे हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि बीकानेर ज़मीन मामले में वाड्रा हर हाल में पकड़े जाएंगे।

समाचार एजेंसी इंडो एशियन न्यूज़ सर्विस को दिए गए एक इंटरव्यू में मेघवाल ने कहा, 'बीकानेर, हरियाणा और दिल्ली में रॉबर्ट वाड्रा के ज़मीन सौदों की जांच जारी है। राजस्थान में एक लैंड सीलिंग एक्ट है जिसका उल्लंघन करने पर किसी भी व्यक्ति के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई होती है। वाड्रा और उनकी कंपनियों ने इस कानून का खुला उल्लंघन किया है इसलिए हम इस मामले को उसके अंत तक पहुंचाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि बीकानेर ज़मीन सौदे में वाड्रा कि गिरफ़्तारी तय है।'

पेशे से जुलाहा रह चुके 62 साल के मेघवाल आईएएस ऑफिसर भी बने और बाद में सांसद भी।

ललित मोदी मामले पर मेघवाल ने कहा,  'बीजेपी ललित मोदी मामले को आगे तक लेकर जाएगी। हम इस मामले की सच्चाई लोगों तक लेकर आएंगे कि कांग्रेस के कितने नेताओं के ललित मोदी के साथ संबंध हैं।'

मेघवाल ने ये भी कहा कि, 'पूर्व की यूपीए सरकार द्वारा ललित मोदी के ख़िलाफ़ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई बुरी नीयत के तहत किया गया था और मोदी सरकार सही समय पर ये साबित कर देगी। उनके अनुसार,  पी.चिदंबरम द्वारा ब्रिटेन के एक्सचेकर के चांसलर को ललित मोदी के मुद्दे पर जो चिट्ठी लिखी गई थी वो बुरी नीयत से थी। हम इस पूरे मामले को उसके सही अंत तक पहुंचाएंगे।'

मेघवाल संसद में जारी गतिरोध के मुद्दे पर भी कांगेस की आलोचना की, उनके अनुसार कांग्रेस का व्यवहार इस सत्र में बेहद खराब है और वो घटिया राजनीति कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जुन मेघवाल, बीजेपी, रॉबर्ट वाड्रा, ज़मीन सौदा, कांग्रेस पार्टी, हिंदी न्यूज़, Arjun Meghwal, BJP, Robert Vadra, Land Deals, Congress Party, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com