विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2015

यौन शोषण के आरोपों से घिरे पचौरी ने प्रधानमंत्री की जलवायु परिषद से इस्तीफा दिया

यौन शोषण के आरोपों से घिरे पचौरी ने प्रधानमंत्री की जलवायु परिषद से इस्तीफा दिया
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

यौन शोषण के आरोपों से घिरे टेरी के पूर्व प्रमुख आरके पचौरी ने जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद से इस्तीफा दे दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में बताया गया है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद से डॉ आरके पचौरी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।' टेरी (ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान) के महानिदेशक पचौरी 2007 (मनमोहन सिंह के कार्यकाल के समय) से परिषद के सदस्य थे।

मोदी ने पिछले साल उन्हें इस पद के लिए दोबारा नामित किया था। पिछले हफ्ते अपने खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद पचौरी टेरी से छुट्टी पर चले गए और जलवायु परिवर्तन पर अंतरसरकारी पैनल (आईपीसीसी) से इस्तीफा दे दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरके पचौरी, पर्यावरणविद आरके पचौरी, आईपीसीसी, जलवायु परिवर्तन, RK Pachauri, IPCC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com