मुंबई:
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसद को सोमवार को नियमित जांच के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक चिकित्सक ने कहा कि 'चिंता की कोई बात नहीं' है।
एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट (एएचआई) के एक अधिकारी ने कहा, यह नियमित जांच थी। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी सभी रिपोर्ट सोमवार को आ जाएगी, जिसके बाद उनका परिवार आगामी कदम के बारे में निर्णय लेगा।
वह फिलहाल एएचआई के प्रमुख और प्रख्यात हार्ट सर्जन रमाकांत पांडा की निगरानी में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं