सड़क दुर्घटना में टूटा विक्रम
ऋषिकेश:
ऋषिकेश-देहरादून रोड पर काली मंदिर के समीप एक सीमेंट से लदा ट्रक यात्रियों से भरे विक्रम के ऊपर पलट गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक सवारियों से भरा एक विक्रम वाहन ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रहा था। ऋषिकेश से 6 किलोमीटर दूर काली मंदिर के समीप देहरादून की और से आ रहा एक सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर विक्रम के ऊपर पलट गया जिससे विक्रम के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ट्रक के नीचे दबे मृतकों व घायलों को बाहर निकाला।
दुर्घटना में विक्रम चालक रोशन लाल (40 वर्ष) पुत्र मुरारी लाल निवासी जॉलीग्रांट देहरादून, ब्रह्मराज (40 वर्ष) पुत्र राम भरोसे निवासी गंगा नगर ऋषिकेश व अभिषेक (12 वर्ष) पुत्र अशोक निवासी माजरा देहरादून की मौत हो गई। जबकि आंचल (17 वर्ष) पुत्री अशोक निवासी आईएसबीटी देहरादून, अभिषेक (18 वर्ष) पुत्र विजेंद्र निवासी दुजियावाला देहरादून, शिखा (20 पुत्री ) राकेश सिंह निवासी रानीपोखरी देहरादून, धीरज (27 वर्ष) पुत्र सूरज निवासी छदमिवाला डोईवाला, रोशनी (30 वर्ष) पत्नी अनिल कुमार निवासी डंडी रानीपोखरी, यशोदा पटवाल (45 वर्ष) पत्नी लक्षमण निवासी दुनाली रानीपोखरी, सुनीता (35 पत्नी) विजेंद्र कुमार निवासी हाथी बडकला देहरादून को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक सवारियों से भरा एक विक्रम वाहन ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रहा था। ऋषिकेश से 6 किलोमीटर दूर काली मंदिर के समीप देहरादून की और से आ रहा एक सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर विक्रम के ऊपर पलट गया जिससे विक्रम के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ट्रक के नीचे दबे मृतकों व घायलों को बाहर निकाला।
दुर्घटना में विक्रम चालक रोशन लाल (40 वर्ष) पुत्र मुरारी लाल निवासी जॉलीग्रांट देहरादून, ब्रह्मराज (40 वर्ष) पुत्र राम भरोसे निवासी गंगा नगर ऋषिकेश व अभिषेक (12 वर्ष) पुत्र अशोक निवासी माजरा देहरादून की मौत हो गई। जबकि आंचल (17 वर्ष) पुत्री अशोक निवासी आईएसबीटी देहरादून, अभिषेक (18 वर्ष) पुत्र विजेंद्र निवासी दुजियावाला देहरादून, शिखा (20 पुत्री ) राकेश सिंह निवासी रानीपोखरी देहरादून, धीरज (27 वर्ष) पुत्र सूरज निवासी छदमिवाला डोईवाला, रोशनी (30 वर्ष) पत्नी अनिल कुमार निवासी डंडी रानीपोखरी, यशोदा पटवाल (45 वर्ष) पत्नी लक्षमण निवासी दुनाली रानीपोखरी, सुनीता (35 पत्नी) विजेंद्र कुमार निवासी हाथी बडकला देहरादून को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए में भर्ती कराया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऋषिकेश, ऋषिकेश-देहरादून रोड, काली मंदिर, सीमेंट ट्रक, सड़क दुर्घटना, Rishikesh, Rishikesh-Dehradun Road, Kali Mandir, Cement Truck, Road Accident