विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2015

सोपोर में खौफ फैलाने वाले आतंकियों की गिरफ्तारी पर 10 लाख का इनाम

सोपोर में खौफ फैलाने वाले आतंकियों की गिरफ्तारी पर 10 लाख का इनाम
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: कश्मीर के सोपोर में पिछले एक हफ्ते के अंदर 4 लोगों की हत्या के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों पर 10 लाख का इनाम घोषित किया है। पुलिस के मुताबिक ये दोनो आतंकी ही नागरिकों की हत्या में शामिल थे।

उधर कश्मीर के अलगाववादी दलों ने 17 जून को नागरिकों की हत्या के विरोध में बंद का ऐलान किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस का मानना है कि सोपोर में पिछले दिनों पूर्व आतंकियों की हत्याओं के लिये हिजबुल मुजाहिद्दीन से टूट कर बना अलग अलगाववादी आतंकवादी गुट ही जिम्मेदार है।

उत्तरी कश्मीर के पुलिस उप महानिरीक्षक गरीब दास ने कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने पहले सोपोर और फिर आसपास के इलाकों में दूरसंचार व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने सुरक्षा बलों को इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।

उधर अलगाववादी नेताओं ने हत्या की घटनाओं के विरोध में बुधवार को बंद और शुक्रवार को सोपोर में प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोपोर में हत्या, जम्मू कश्मीर पुलिस, हिजबुल मुजाहिद्दीन, गिरफ्तारी पर ईनाम, Reward Of 10 Lakh, Sopore Killings, Hizbul Mujahideen, Terrorists
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com