
आय से अधिक संपत्ति मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं वीरभद्र सिंह
प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आलाकमान से टकराव
आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला चल रहा है मुख्यमंत्री पर
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मनाने की कोशिश की जो पार्टी की प्रदेश इकाई में मची खींचतान की वजह से नाराज बताए जा रहे हैं. वीरभद्र ने पार्टी की प्रदेश इकाई के मुद्दों के नहीं सुलझने पर चुनाव नहीं लड़ने की बात भी कही है. दिल्ली में डेरा डाले हुए वीरभद्र को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का वक्त नहीं मिल पाया जिनको उन्हें अपनी शिकायतें बयां करनी थी.
पढ़ें: वीरभद्र ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा : भाजपा को हराने के लिये एकजुट होकर प्रयास करें
सोनिया के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने वीरभद्र से मुलाकात की और प्रदेश में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव पहले आसन्न संकट को देखते हुए उन्हें मनाने की कोशिश की. सूत्रों ने कहा कि वीरभद्र ने पटेल के आवास पर उनसे मुलाकत की जो करीब आंधे घंटे तक चली.
पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: भाजपा नेता विनोद ठाकुर ने थामा कांग्रेस का हाथ, कांग्रेस में जाने वाले तीसरे नेता
पिछले हफ्ते छह बार के मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के कई नेताओं से कहा था कि सुखविंदर सिंह सुखू की अगुवाई वाली मौजूदा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव नहीं किया गया तो वह न चुनाव लड़ेंगे और न ही पार्टी का नेतृत्व करेंगे.
VIDEO: वीरभद्र सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका
उधर, पार्टी सूत्र बता रहे हैं कि भ्रष्टाचार के मामले में फसे मुख्यमंत्री से पार्टी आलाकमान नाराज चल रहा है. इसलिए मुख्यमंत्री की बात पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है. वीरभद्र काफी समय से प्रदेशाध्यक्ष को हटाने की बात दिल्ली दरबार से कहते रहे हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं