विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2015

मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा ने पुरस्कार लौटाने को बताया 'राष्ट्र का अपमान'

मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा ने पुरस्कार लौटाने को बताया 'राष्ट्र का अपमान'
फोटो साभार anupjalota.in
जोधपुर: जाने-माने भजन गायक अनूप जलोटा ने 'बढ़ती असहिष्णुता' के विरोध में राष्ट्रीय एवं अकादमी पुरस्कार लौटाने को राष्ट्र का 'अपमान' करार दिया। राजस्थान संगीत एवं नाटक अकादमी के निमंत्रण पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने शहर में आए 62 वर्षीय जलोटा ने कहा कि अपना विरोध जताने के बेहतर तरीके हैं।

जलोटा ने कहा, 'उन्हें दिया गया पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार है और किसी विषय पर इसे लौटाना कुछ और नहीं बल्कि पुरस्कार तथा राष्ट्र का अपमान है। स्थिति सुधारने के लिए अपना विरोध जताने के लिए लोगों को एक साथ बैठना चाहिए और राष्ट्रपति से मिलना चाहिए।'

एफटीआईआई प्रमुख के रूप में गजेंद्र चौहान की नियुक्ति पर जलोटा ने कहा कि छात्रों को उन्हें काम करने का मौका देना चाहिए और फिर फैसला करना चाहिए कि वह योग्य हैं या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भजन गायक, अनूप जलोटा, असहिष्णुता, अकादमी पुरस्कार, Returning Awards, Anup Jalota, Jodhpur