विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2021

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार छोटा होगा गणतंत्र दिवस समारोह

इस बार गणतंत्र दिवस पर परेड लाल किले तक नहीं जाएगी, विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार छोटा होगा गणतंत्र दिवस समारोह
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

कोविड (Covid) का असर गणतंत्र दिवस (Republic Day) के समारोह पर भी पड़ने जा रहा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से इस बार गणतंत्र दिवस समारोह पहले के मुकाबले काफी छोटा होगा और इसमें लोग भी कम संख्या में शामिल होंगे. इस बार परेड लाल किले तक नहीं जाएगी. परेड विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी.

गणतंत्र दिवस पर पहले 8.2 किलोमीटर की परेड होती थी. इस बार परेड 3.3 किलोमीटर की ही होगी. पहले हर दस्ते में 144 जवान होते थे, जबकि इस बार हर दस्ते में 96 जवान होंगे. दो गज की दूरी का भी खयाल रखा जाएगा. परेड में हिस्सा लेने वालों को टेस्ट के बाद अलग-थलग रखा गया है. इनके लिए कोविड बबल बनाया गया है.

परेड में दर्शक भी काफ़ी कम होंगे. पहले एक लाख पंद्रह हज़ार लोग परेड देखते थे. इस बार बस 25,000 लोगों को इजाज़त होगी. पहले 32000 टिकट बेचे जाते थे. इस बार बस 7500 टिकट बेचे जाएंगे. इस बार परेड में छोटे बच्चे नहीं होंगे. 15 साल से ऊपर वाले ही हिस्सा ले पाएंगे. देखने वालों को भी मास्क लगाकर आना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com