विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2018

रविशंकर प्रसाद बोले- मोदी सरकार में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ी है

बीजेपी नेताओं और मंत्रियों की ओर से मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों को गिनाने का दौरा जारी है.

रविशंकर प्रसाद बोले- मोदी सरकार में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा बढ़ी है
रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोदी सरकार में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी- रविशंकर प्रसाद
मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बोले प्रसाद.
26 मई को मोदी सरकार ने चार साल पूरे किये.
मुजफ्फरपुर: बीजेपी नेताओं और मंत्रियों की ओर से मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों को गिनाने का दौरा जारी है. केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के चार वर्षों के दौरान भारत की प्रतिष्ठा वैश्विक स्तर पर बढ़ी है. बता दें कि 26 मई को मोदी सरकार ने अपने चार साल पूरे किये हैं. 

थके, हारे लोग मोदी के कारवां को नहीं रोक सकते: रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा ,‘नरेन्द्र मोदी सरकार के चार वर्षों में भारत की वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा बढ़ी है. मोदी जी एक वैश्विक नेता हैं. विश्व भर में भारत के दृष्टिकोण को सुना गया है.’उन्होंने बिहार के मुजफ्फरपुर में मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों को मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में बताया. 

मंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये कई कदमों के कारण भारत तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इन चार सालों में कई आईआईटी, आईआईएम और केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना की है. 

पेट्रोलियम उत्पादों से मिलने वाले टैक्स से होते हैं विकास कार्य : रविशंकर प्रसाद

साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के जीवनस्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में 31 करोड़ जनधन खाते खुले.  

VIDEO: कांग्रेस के दंभ को जनता ने नकारा : रविशंकर प्रसाद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com