विज्ञापन
This Article is From May 25, 2015

राष्ट्रीय राजनीति से खुश हूं, बिहार के मुख्यमंत्री पद की होड़ में नहीं : रामविलास पासवान

राष्ट्रीय राजनीति से खुश हूं, बिहार के मुख्यमंत्री पद की होड़ में नहीं : रामविलास पासवान
रामविलास पासवान की फाइल फोटो
मुंबई: केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को कहा कि इसी साल होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री पद की होड़ में नहीं हैं और वह राष्ट्रीय राजनीति में रहना पसंद करते हैं।

पत्रकारों ने जब लोक जनशक्ति पार्टी के नेता से पूछा कि क्या वह बिहार के मुख्यमंत्री पद की होड़ में हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं हूं। अतीत में मुझे दो बार मुख्यमंत्री पद की पेशकश की गई थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया था, क्योंकि मैं राष्ट्रीय राजनीति में खुश हूं।'

पासवान से जब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिमायत करने की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं एनडीए का हिस्सा हूं और हम साथ मिलकर एक उम्मीदवार की हिमायत करेंगे।'

उन्होंने कहा कि मांझी ने अपनी पार्टी बना ली है और उनको लेकर कोई कदम उठाने से पहले हम देखेंगे कि वह कौन सा रास्ता अख्तियार कर रहे हैं।

पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस आधार पर नहीं देखना चाहिए कि वह क्या पहन रहे हैं बल्कि उनके प्रदर्शन के आधार पर हमें उन्हें देखना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'क्यों लोग यह सवाल कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री क्या पहन रहे हैं, अगर वह (प्रधानमंत्री) शाही खानदान के होते तो कोई उनसे यह सवाल नहीं पूछता। लोगों को देखना चाहिए कि वह देश के लिए क्या कर रहे हैं।'

पासवान ने कहा कि यह पहला मौका है जब कोई सरकार काले धन का पता लगाने के बारे में इतना गंभीर है और उसने मुद्दा कैबिनेट के समक्ष रखा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, रामविलास पासवान, बिहार विधानसभा चुनाव, बिहार में मुख्यमंत्री उम्मीदवार, Narendra Modi, Ramvilas Paswan, Bihar Election, CM Candidate In Bihar