
कैप्टन अमरिंदर सिंह का फाइल फोटो।
चंडीगढ़:
पंजाब में सवा साल बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। आज शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस एक दूसरे के गढ़ में रैली करने जा रहे हैं।
अकाली दल जहां कांग्रेस के गढ़ पटियाला में रैली करेगी, वहीं कांग्रेस अकाली दल के गढ़ बठिंडा में रैली करेगी। पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बठिंडा की रैली में ही औपचारिक तौर पर ज़िम्मेदारी सभांलेंगे। इस तरह दोनों पार्टियों में 2017 विधानसभा चुनावों को लेकर गहमागहमी बढ़ रही है।
इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने मंगलवार को गुरदासपुर की रैली में ऐलान किया कि कांग्रेस के जो नए अध्यक्ष बने हैं वे कहते हैं कि मैं बठिंडा की रैली में पद संभालूंगा। मैं उनको कहना चाहता हूं कि हम उनके महल के सामने लाखों की भीड़ इकट्ठा करेंगे।
अकाली दल जहां कांग्रेस के गढ़ पटियाला में रैली करेगी, वहीं कांग्रेस अकाली दल के गढ़ बठिंडा में रैली करेगी। पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बठिंडा की रैली में ही औपचारिक तौर पर ज़िम्मेदारी सभांलेंगे। इस तरह दोनों पार्टियों में 2017 विधानसभा चुनावों को लेकर गहमागहमी बढ़ रही है।
इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने मंगलवार को गुरदासपुर की रैली में ऐलान किया कि कांग्रेस के जो नए अध्यक्ष बने हैं वे कहते हैं कि मैं बठिंडा की रैली में पद संभालूंगा। मैं उनको कहना चाहता हूं कि हम उनके महल के सामने लाखों की भीड़ इकट्ठा करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, पंजाब कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुखबीर सिंह बादल, पंजाब चुनाव, Punjab, Punjab Congress, Shiromani Akali Dal, Captain Amarinder Singh, Sukhbir Singh Badal