विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2014

पीएम के प्रधान सचिव की नियुक्ति का मामला : ट्राई संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास

पीएम के प्रधान सचिव की नियुक्ति का मामला : ट्राई संशोधन बिल राज्यसभा में भी पास
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा की नियुक्ति से जुड़ा ट्राई संशोधन बिल आज राज्यसभा में पास हो गया। सपा, बीएसपी, एआईएडीएमके, तृणमूल कांग्रेस और डीएमके ने भी इस बिल का समर्थन किया। इससे पहले सोमवार को सरकार ने लोकसभा में इस बिल को पास करवा लिया था। खास बात यह है कि सरकार विपक्ष की एकजुटता में सेंध लगाने में कामयाब रही।

कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी के अलावा समाजवादी पार्टी, बीएसपी और तृणमूल कांग्रेस ने सरकार का इस बिल पर दोनों सदनों में समर्थन किया। हालांकि लोकसभा में पास करवाने के दौरान विरोध के तौर पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया, जिसके बाद सरकार ने आसानी से इसे पास करवा लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी सरकार, नरेंद्र मोदी, नृपेंद्र मिश्रा, ट्राई संशोधन बिल, Narendra Modi, Nripendra Misra, TRAI, राज्यसभा, Rajya Sabha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com