
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग को लेकर राजपूत करणी सेना ने रविवार को इंडिया गेट के पास विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लीं जिसमें लिखा था: "बॉलीवुड मुर्दाबाद", "सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को फांसी", "केवल सीबीआई जांच" और "महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद." दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर मौजूद थे.
उल्लेखनीय रूप से, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मामले में पटना से जांच को स्थानांतरित करने के लिए बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार करने के बाद रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ अभिनेता की मौत के संबंध में FIR दर्ज की है.
पटना में सुशांत के पिता केके सिंह ने आत्महत्या से संबंधित धाराओं के तहत एक शिकायत दर्ज की है. अभिनेता को 14 जून को उनके मुंबई स्थित आवास पर मृत पाया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं