विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2016

हिजबुल प्रमुख की धमकी के बावजूद राजनाथ सिंह के पाक दौरे में कोई बदलाव नहीं : सूत्र

हिजबुल प्रमुख की धमकी के बावजूद राजनाथ सिंह के पाक दौरे में कोई बदलाव नहीं : सूत्र
गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक हिजबुल प्रमुख की धमकी के बावजूद राजनाथ सिंह के पाक दौरे में कोई बदलाव नहीं है. गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस हफ्ते सार्क बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद जाने वाले हैं. इस बीच हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैय्यद सलाहुद्दीन ने एक रैली में सिंह को रोके जाने की धमकी दी थी. हालांकि सूत्रों के मुताबिक 'मेज़बान देश ने गृहमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है.'

पाकिस्तान सरकार को भी धमकी
एक रैली में हिजबुल मुजाहिद्दीन प्रमुख सैय्यद सलाहुद्दीन ने राजनाथ पर 'कश्मीर में सेना तैनात करके मासूमों का खून बहाए जाने का आरोप लगाया.' सलाहुद्दीन ने पाकिस्तान सरकार को राजनाथ का स्वागत किए जाने के खिलाफ आगाह किया. इस मामले में पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है. बता दें कि गृहमंत्री का यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में कश्मीर के हालातों की वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

शरीफ का बयान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि सिंह और  पाकिस्तानी नेताओं के बीच सार्क सम्मेलन के दौरान किसी तरह की द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी. बता दें कि 22 साल के हिजुबल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने हाल ही में कहा कि 'कश्मीर एक दिन पाकिस्तान बन जाएगा.' इस बयान पर सुषमा स्वराज ने कहा कि शरीफ का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा.

गृहमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन में सिंह इस बात पर ज़ोर देने वाले हैं कि पाकिस्तान आंतकवाद को प्रायोजित करना बंद कर दे. इसके साथ ही सिंह पठानकोट और 26/11 मुंबई हमले से जुड़ी कार्यवाही की धीमी गति को लेकर भी सवाल उठा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिजबुल मुजाहिदीन, सार्क बैठक, राजनाथ सिंह, गृहमंत्री, पाकिस्तान, बुरहान वानी, Hizbul Mujahideen, SAARC, Rajnath Singh, Home Minister, Pakistan, Burhan Wani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com