विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सर्वदलीय कश्मीर दौरे की जानकारी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सर्वदलीय कश्मीर दौरे की जानकारी दी
गृहमंत्री राजनाथ सिंह
नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सांसदों के सर्वदलीय दल के दो दिन के दौरे के कश्मीर दौरे के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में पूरी जानकारी दी. मंगलवार सुबह ही राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

20 पार्टियों के 26 सांसदों के दल का नेतृत्व करने वाले राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि दौरा विफल रहा.

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह राज्य ने जमीनी हालात के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के आकलन की जानकारी पीएम मोदी को दी है.

प्रधानमंत्री वियतनाम और चीन की यात्रा के बाद सोमवार रात राजधानी लौट आए हैं. सोमवार की शाम गृहमंत्री भी जम्मू कश्मीर के दौरे से वापस लौट आए हैं.

सूत्रों ने बताया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दो दिवसीय यात्रा के निष्कर्षों पर चर्चा के लिए यहां बैठक करेंगे और जम्मू कश्मीर के लिए भावी योजना बनाएंगे.

कश्मीर में अशांति समाप्त करने के लिए गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का दो दिवसीय दौरे का कल समापन हो गया. इस प्रयास में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

श्रीनगर में हुर्रियत नेताओं से मिलने पहुंचे कुछ सांसदों को बैरंग लौटाये जाने से नाखुश सिंह ने कहा था कि उनका रवैया लोकतंत्र, मानवता या यहां तक कि ‘कश्मीरियत’ के खिलाफ है.
(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कश्मीर मुद्दा, सर्वदलीय दौरा, Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Rajnath Singh, Kashmir Issue, All Party Delegation Trip
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com