राजस्थान के मंत्री गुलाब चंद्र कटारिया (फाइल फोटो)
जयपुर:
राजस्थान पुलिस ने प्रदेश के 16 मंत्रियों को इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के नाम से धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले आरोपी युवक सुशील चौधरी (34) को शनिवार रात जयपुर में गिरफ्तार कर लिया है।
एटीएस पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार सुशील कुमार चौधरी से की गई पूछताछ में सामने आया है कि उसने बेरोजगारी से तंग आकर विद्याधरनगर के एक साइबर कैफे से यह ई-मेल भेजे थे। एटीएस मुरलीपुरा के रहने वाले गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि प्रदेश के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया समेत मंत्रिपरिषद के 16 सदस्यों को उनके सरकारी ई-मेल पते पर आईएम के नाम से धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राजस्थान पुलिस, इंडियन मुजाहिदीन, आईएम, धमकी भरा ई-मेल, Rajasthan Police, Indian Mujahiddin, IM, Threat E-mails