विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2015

जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन पर लगी रोक

जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन पर लगी रोक
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
जयपुर: राजस्‍थान सरकार ने एक आदेश जारी कर जोधपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस संबंध में सरकार ने एक आदेश जारी कर बताया कि एसओजी थाना जयपुर द्वारा जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय जोधपुर में फर्जी डिग्रियां बेचे जाने का प्रकरण उजागर होने के बाद विभाग ने एक समिति का गठन कर जांच करवाने के पूर्व में आदेश दिए थे।

प्रमुख शासन सचिव, उच्च शिक्षा पवन कुमार गोयल ने बताया कि प्रथम दृष्टया जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय जोधपुर ने अपने अधिनियम के प्रावधानों का उल्लघंन किया है और समिति की राय है कि जब तक उक्त विश्वविद्यालय के खिलाफ जांच प्रक्रिया में है तब तक नए छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार समिति द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जोधपुर विश्वविद्यालय, राजस्‍थान सरकार, जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, एडमिशन पर रोक, जोधपुर विश्‍वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2015-16, Jodhpur National University, Jodhpur, Rajasthan Government, New Admission Bans
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com