जैसलमेर जिले में तीन दलित युवकों की गधे चुराने के संदेह में पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. यह राजस्थान में हालिया दिनों में सामने आया इस प्रकार का तीसरा मामला है. पुलिस ने रविवार को बताया कि इस घटना से जुड़ा वीडियो सामने आने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन अन्य को हिरासत में लिया गया है. यह घटना जिले की फतेहगढ़ तहसील के राम गांव में 15 फरवरी को हुई थी.
युवकों को गधे चुराने के संदेह में लाठियों से पीटा गया था और करीब 12 लोगों द्वारा लात मारी गई थी. उन्हें बाद में सनगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया था. सनगढ़ पुलिस थाना प्रभारी उगम राज सोनी ने कहा, ‘‘अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में एससी/एसटी कानून की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.'' इससे पहले नागौर और बाड़मेर में भी इसी प्रकार के मामले सामने आए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं