विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2012

राजा भैया की यूपी में चली तलवार, कई जेलर हुए सस्पेंड

लखनऊ: यूपी के जेल मंत्री रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया ने शनिवार शाम एक जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया।

रघुराज प्रताप सिंह लखनऊ के नारी बंदी गृह का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने कैदियों को परोसे जा रहे खाने को खराब पाया जिसके बाद उन्होंने जेलर को सस्पेंड करने का आदेश दिया।

राजा भैया को यह शिकायत भी मिली थी कि कैदियों को उनकी रोज़मर्रा की चीजें नहीं मिल रही हैं।

जेल मंत्री ने दो और जेलों का निरीक्षण किया और अफसरों को आदेश दिया कि वे जेल में सफाई पर ख़ास ध्यान दें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजा भैया, यूपी, UP, जेलर