चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल के प्रमुख मेहराब को रेलवे ने किया लॉन्च

यह पुल चिनाब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर होगा और पेरिस के एफिल टॉवर से 30 मीटर ऊंचा होगा.

चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल के प्रमुख मेहराब को रेलवे ने किया लॉन्च

श्रीनगर:

भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का प्रमुख मेहराब लॉन्च किया है, जिससे कश्मीर घाटी से सीधा संपर्क हो सकेगा. यह पुल चिनाब नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर होगा और पेरिस के एफिल टॉवर से 30 मीटर ऊंचा होगा. साथ ही कटरा और बनिहाल के बीच 111 किलोमीटर की दूरी को पाटने में महत्वपूर्ण संपर्क स्थापित करेगा. यह कश्मीर रेलवे परियोजना के उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला खंड का हिस्सा है. रेलवे बोर्ड के (इंजीनियरिंग सदस्य) एम के गुप्ता ने रविवार को पत्रकारों से कहा, "हमने पुल के दोनों ओर से प्रमुख मेहराब को स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है. हमने प्रमुख मेहराब लॉन्च कर दिया है."

गुप्ता ने बताया कि उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत चेनाब नदी के कटरा-बनिहाल खंड पर यह पुल बनाया जा रहा है. इस पुल की लंबाई 1.3 किलोमीटर है और इसका निर्माण 1,250 करोड़ रुपए की लागत में किया जा रहा है. उन्होंने कहा, "यह एक बड़ी परियोजना का हिस्सा है. इसका काम कोंकण रेलवे के माध्यम से एएफसीएएनएसएस द्वारा किया जा रहा है. यह काम मई 2019 तक पूरा हो जाएगा".

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com