
राहुल गांधी झांसी के रोड शो के दौरान....
झांसी:
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने अपने चुनाव प्रचार को तेजी दे दी है. इसी बीच अपने चुनावी रथ को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी आज झांसी में रोड शो किया. यहां एक बार फिर उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि राज्य में किसान पस्त हैं लेकिन पीएम मस्त हैं.
राहुल ने विजय माल्या और ललित मोदी के बहाने भी पीएम पर हमला बोला और कहा कि पीएम ने जितने वादे किए थे वो सारे वादे झूठे निकले. राहुल ने कहा कि कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के कर्ज़ तो माफ़ कर दिए गए, लेकिन किसानों के कर्ज़ माफ़ी के बारे में नहीं सोचा जाता.
राहुल ने विजय माल्या और ललित मोदी के बहाने भी पीएम पर हमला बोला और कहा कि पीएम ने जितने वादे किए थे वो सारे वादे झूठे निकले. राहुल ने कहा कि कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के कर्ज़ तो माफ़ कर दिए गए, लेकिन किसानों के कर्ज़ माफ़ी के बारे में नहीं सोचा जाता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं