विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

एक पूरा महीना उत्तर प्रदेश में गुजारेंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी : सूत्रों का दावा

एक पूरा महीना उत्तर प्रदेश में गुजारेंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी : सूत्रों का दावा
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अगले महीने पूरे 30 दिन उत्तर-प्रदेश में होंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार अगले 10 दिन के भीतर वह यूपी के साउथ- ईस्ट हिस्से देवरिया से रोड शो शुरू करने जा रहे हैं. राज्य में करीब छह महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं और वोटरों तक पहुंचने के लिए यह रणनीति अपनाई बताई जा रही है.

यूपी में कांग्रेस ने करीब तीन दशक पहले सत्ता संभाली थी. अबकी बार पार्टी ने अपना चेहरा दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित को बनाया है. पिछले महीने ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का यूपी में एक रोड शो के दौरान अचानक तबीयत खराब होने के चलते दौरा बीच में ही रद्द हो गया था. सोनिया गांधी तब वाराणसी में रोड शो कर रही थीं.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि राहुल गांधी टूर करेंगे या फिर यात्रा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के वाराणसी रोड शो के बाद कांग्रेस का यह दूसरा बड़ा रोड शो होगा जिसमें कांग्रेस के उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी नेता मौजूद रहेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Deoria, UP Polls 2017, Rahul Gandhi, राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, देवरिया, उत्तर प्रदेश, सोनिया गांधी, Sonia Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com