
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी के भाषण पर राहुल ने ली चुटकी.
राहुल ने राफेल सौदे को लेकर सवाल पूछा.
मोदी के भाषण को लंबा बताया.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के भाषण के तुरंत बाद ट्वीट किया और लिखा-
बहुत लम्बी थी साहेब की बात
सदन में दिन को बता दिया रात
अपनी नाकामियों पर डाले पर्दे
अफसोस भाषण से गायब थे देश के मुद्दे
प्रधानमंत्रीजी चुप्पी कब तोड़ेंगे
राफेल डील पर आखिर कब बोलेंगे?
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इस भाषण को काफी लंबा करार दिया. साथ ही उन्होंने अफसोस जताया कि उनके भाषण में देश के मुद्दे गौन थे. इससे पहले एक और ट्वीट कर मंगलवार को राहुल ने राफेल सौदे पर पीएम मोदी और सरकार निशाना साधा था. साथ ही यह भी कहा था कि राफेल डील में घोटाले की बू आ रही है.
इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगातार हमला बोला था. आधार से लेकर वन रैंक वन पेंशन योजना तक के लिए कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया था. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को तोड़ने का काम किया. उन्होंने कश्मीर समस्या के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल प्रधानमंत्री होते तो पूरा कश्मीर हमारा होता.
VIDEO: लोकसभा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं