विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2016

राहुल गांधी ने ट्विटर पर साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा - उन्हें अज्ञानता से आजादी मिले

राहुल गांधी ने ट्विटर पर साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा - उन्हें अज्ञानता से आजादी मिले
कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर उनके लिए प्रार्थना की कि उन्हें अज्ञानता से आजादी मिले. एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ब्रिटिश शासन के तहत कांग्रेस ने जो दुश्वारियां झेली थीं, भाजपा को उससे कहीं अधिक आजाद भारत में परेशानियों का सामना करना पड़ा.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मोदीजी आपके लिए प्रार्थना : अस्तोमा सदगम्य, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्योरमा अमृतम गमया, ओम शांति, शांति, शांति.’’ उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे अज्ञानता से ज्ञान की ओर, अंधेरे से प्रकाश की ओर, मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो. सभी जीव जंतुओं के लिए शांति हो.’’ राहुल गांधी गुरुवार को नए भाजपा कार्यालय की आधारशिला रखे जाने के दौरान मोदी द्वारा की गयी टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे.
 

प्रधानमंत्री ने कहा था कि भाजपा ने किसी भी अन्य दल से अधिक बलिदान दिया है. उन्होंने साथ ही इस बात पर अफसोस जाहिर किया था कि उनकी पार्टी के हर प्रयास को ‘‘गलत रूप में देखा जा रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी होगी जिसने अपने गठन के समय से ही दुश्वारियां झेली हैं. इसने हर मोड़ पर मुश्किलों का सामना किया और उसके हर प्रयास को गलत तरीके से देखा गया.’’

पार्टी प्रमुख अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली तथा अन्य नेताओं की मौजूदगी में मोदी ने कहा, ‘‘ब्रिटिश शासनकाल में भी कांग्रेस ने इतनी मुश्किलों का सामना नहीं किया होगा जितनी मुश्किलों का सामना हमारे समर्पित कार्यकर्ताओं ने 50-60 साल में किया है.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी पर निशाना, Rahul Gandhi, पीएम मोदी के लिए प्रार्थना, PM Modi, Pm Modi Prayer, Rahul Gandhi Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com