विज्ञापन
This Article is From May 08, 2018

राहुल गांधी का अरुण जेटली पर कटाक्ष, कहा- वित्त मंत्रालय बंद

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय पहले की तरह वित्तीय नीति से जुड़े सभी फैसले करता रहेगा - प्रधानमंत्री.

राहुल गांधी का अरुण जेटली पर कटाक्ष, कहा- वित्त मंत्रालय बंद
राहुल गांधी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरूण जेटली पर कटाक्ष किया है. राहुल ने वित्त मंत्री और सरकार पर कटाक्ष करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से वित्त मंत्री को संवोधित एक काल्पनिक पत्र पोस्ट किया. इसमें राहुल ने अपने ट्वीट में कहा  कि प्रिय वित्त मंत्री, आप अस्वस्थ हैं और वित्त सचिव आंतरिक शांति पाने के लिए अपने गुरू के साथ छुट्टी पर हैं. ऐसे में मैंने अगली नोटिस तक वित्त मंत्रालय को बंद करने का फैसला किया है.
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय पहले की तरह वित्तीय नीति से जुड़े सभी फैसले करता रहेगा - प्रधानमंत्री. राहुल ने अपनी इस टिप्पणी के साथ एक खबर भी पोस्ट की. इस खबर में कहा गया है कि किडनी संबंधी बीमारी के चलते जेटली एक महीने से कार्यालय नहीं जा सके. इस खबर में यह भी दावा किया गया है कि अधिया ने मैसूरू में योग और विपश्यना के लिए 20 मई तक के लिए अवकाश ले लिया है. (इनपुट भाषा से)  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: