
कांग्रेस ने आज कहा कि राहुल गांधी दो हफ्ते की छुट्टी पर हैं। ऐसा कहकर पार्टी ने उनकी गैरहाजिरी के बारे में निकाले जा रहे कई अर्थों को विराम देने की कोशिश करने के साथ ही पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को उनकी इस बात के लिए झिड़की लगाई जिसमें उन्होंने राहुल के छुट्टी के समय को लेकर खामी निकाली थी।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने पूरी स्थिति को साफ कर दिया है। इसके कई मायने और संभावनाएं निकालने के प्रयास न किए जाएं। न ही बेवजह की अटकलबाजी की जाए और संदेह खड़े किए जाए। हम अन्य संभावनाओं की अटकलबाजियों को खारिज करते हैं।'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल 'दो हफ्ते की छुट्टी पर हैं।' वह हालांकि इन सवालों के जवाब से बचते नजर आए कि राहुल भारत में है या विदेश में है और यह भी कि क्या वह गुस्से में हैं। इन सवालों के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'आप को ऐसी चीजों के बारे में ध्यान नहीं लगाना चाहिए।'
राहुल की छुट्टी के समय को लेकर दिग्विजय सिंह द्वारा उठाए गए सवाल के मुद्दे पर सुरजेवाला ने कहा, 'मैंने उनका बयान नहीं देखा है। यह उनका अपना विचार हो सकता है।'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने के 'समय' पर सवाल उठाया था, लेकिन उन्होंने पार्टी द्वारा निरंतर चुनावी हार झेलने के बीच चिंतन के लिए समय निकालने के राहुल के फैसले का बचाव किया। सिंह ने एक ट्वीट में कहा, 'अगर राहुल इस बात पर चिंतन करना चाहते हैं कि क्या गलत हुआ तो उनकी आलोचना क्यों हो रही है? हर कोई चिंतन के लिए कुछ शांति चाहता है।
केवल (छुट्टी का) समय बेहतर हो सकता था।' इस बीच लोकसभा सूत्रों ने बताया कि सदन से अपनी अनुपस्थिति के बारे में राहुल गांधी ने सचिवालय को कोई पत्र नहीं दिया है।
सूत्रों ने कहा, हमें कोई पत्र नहीं मिला है। उन्होंने हालांकि कहा कि जब एक सदस्य तीन सप्ताह से अधिक के अवकाश पर जाता है तब पत्र की जरूरत होती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं