विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2020

अहमद पटेल के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, कहा- उन्होंने कांग्रेस को जिया था

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया, 'ये एक दुखद दिन है. श्री अहमद पटेल (Ahmed Patel) कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे.'

अहमद पटेल के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, कहा- उन्होंने कांग्रेस को जिया था
अहमद पटेल का आज सुबह 3:30 बजे निधन हो गया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) का आज सुबह 3:30 बजे निधन हो गया. कोरोना (Coronavirus) संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पटेल के निधन की जानकारी उनके बेटे फैसल पटेल ने ट्विटर के जरिए दी. उनके निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर बताया कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए कितने अहम थे.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'ये एक दुखद दिन है. श्री अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जिया और सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे. वो अतिमहत्वपूर्ण थे. हम उन्हें याद करेंगे. फैसल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदनाएं.'

अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस समेत कई दलों के नेता ट्वीट कर शोक व्यक्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा कि वह पटेल के निधन की खबर सुनकर हैरान हैं. अहमद पटेल ने वर्षों तक जनसेवा की. कांग्रेस को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. पीएम मोदी ने उनके बेटे फैसल से बात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके निधन को पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए भारी क्षति बताया.

कांग्रेस की कई कामयाबियों में अहमद पटेल का बड़ा योगदान रहा

बता दें कि अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने आज सुबह पिता के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'बहुत दुख के साथ ये सूचना दी जा रही है कि आखिरकार मेरे पिता अहमद पटेल का 25 नवंबर को 3:30 बजे देहावसान हो गया. करीब एक माह पहले उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उनकी तबीयत बहुत खराब थी. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दें.'

VIDEO: सदन की मर्यादा को ताक पर रखकर सरकार की मदद कर रहे थे उप सभापति : अहमद पटेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
वाया कोलकाता टू दिल्ली : चंपई सोरेन की शुवेंदु अधिकारी से मुलाकात! आज दिल्ली में BJP के बड़े नेताओं के साथ मीटिंग
अहमद पटेल के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, कहा- उन्होंने कांग्रेस को जिया था
दूसरे विश्व युद्ध में जामनगर के महाराजा शरणार्थियों के लिए बने थे मसीहा, पोलैंड में PM मोदी ने ऐसे किया याद
Next Article
दूसरे विश्व युद्ध में जामनगर के महाराजा शरणार्थियों के लिए बने थे मसीहा, पोलैंड में PM मोदी ने ऐसे किया याद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;