विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2015

55 दिनों की छुट्टी के बाद, क्या आज राहुल की होगी घर वापसी?

55 दिनों की छुट्टी के बाद,  क्या आज राहुल की होगी घर वापसी?
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपनी 55 दिनों की लंबी छुट्टी खत्म कर वापस दिल्ली लौट सकते हैं। यह जानकारी एनडीटीवी को दिल्ली स्थित उनके दफ्तर से मिली है। राहुल के दफ्तर से मिल रही जानकारी के अनुसार, राहुल आज रात तक फ्लाइट से दिल्ली पहुंच सकते हैं, हालांकि राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले अजय माकन ने यह भी कहा है कि उन्होंने मीडिया को कोई तारीख नहीं बताई है, न ही किसी को यह पता है कि वह इस वक्त़ कहां हैं?

राहुल गांधी 20 फरवरी को 15 दिनों की छुट्टी पर गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी छुट्टी कई बार बढ़ाई, हालांकि इस दौरान पार्टी नेता राजनैतिक अस्थिरता वाले इस समय में उनकी छुट्टी पर जाने के फैसले का कई स्तर पर बचाव करते नज़र आए।

कांग्रेस नेतृत्व लगातार यह कहता रहा कि उनके नंबर दो नेता को आत्मविश्लेषण करने और पार्टी में उनका रोल तय करने और पार्टी के भविष्य पर विचार करने के लिए थोड़ा समय चाहिए।

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी इस रविवार को भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ किसानों की एक रैली को 19 अप्रैल को संबोधित करेंगे। कांग्रेस इस बिल का लगातार विरोध करती रही है।

राहुल गांधी की इमेज किसानों के हमदर्द के रूप में उभरी है और ऐसा माना जाता है कि साल 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून में यह प्रावधान उनकी वजह से ही लाया जा सका कि किसानों की मर्जी के बगैर उनकी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता है।

राहुल की अनुपस्थिति में सोनिया गांधी ने पिछले महीने ही मनमोहन सिंह के समर्थन में एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था।

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एक अनिच्छुक राजनेता के रूप में जाने-जाने वाले राहुल गांधी जल्द ही अपनी मां सोनिया गांधी की जगह पार्टी की कमान अपने हाथ ले लेंगे।

दो महीने पहले राहुल के छुट्टी पर जाने के बाद पार्टी के भीतर उनको लेकर कई तरह के विरोधाभासी बयान सामने आए हैं। राहुल गांधी पर एक बेहद ही संवेदनशील और कठिन समय में पार्टी को अकेला छोड़ने का आरोप है, खासकर तब जब पार्टी 2014 के लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद दिल्ली विवि चुनावों में मिली हार को झेल रही थी।

मंगलवार को ही कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक इंटरव्यू में इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर निशाना साधा था, हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया।

शीला दीक्षित से पहले संदीप दीक्षित भी राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध कर चुके थे। ऐसा माना जा रहा है कि शीला दीक्षित और उनके बेटे संदीप दीक्षित दोनों ही राहुल गांधी की गुडलिस्ट में नहीं हैं और टीम राहुल में शीला दीक्षित के धुर विरोधी अजय माकन की जगह मिली है।

इसी हफ्त़े पंजाब के कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने भी कहा है कि पार्टी में किसी भी तरह का बदलाव अध्यक्ष को बदलने से नहीं लाया जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस, राहुल गांधी लौटेंगे, Rahul Gandhi, Rahul's Return, Congress, Sonia Gandhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com