विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2020

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, हिटलर के मंत्री से की तुलना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "जब राफेल विमान भारत आ गया तो, देश का मनोबल बढ़ने के साथ-साथ सेना का मनोबल बढ़ा, लेकिन राहुल गांधी देश के साथ-साथ सेना का मनोबल गिराने में लगे हुए हैं." 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, हिटलर के मंत्री से की तुलना
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना (फाइल फोटो)
बेगूसराय:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान लोगों को हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं और यह राष्ट्रहित में नहीं है. गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना हिटलर के मंत्री गोयबल्स से की है. सिंह ने कहा, "वह हिटलर के मंत्री गोयबल्स की नीति पर चलते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राफेल मामले (Rafale Case) में उन्हें चेतावनी दी थी और बेबुनियाद आरोप नहीं लगाने के लिए कहा था." 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "जब राफेल विमान भारत आ गया तो, देश का मनोबल बढ़ने के साथ-साथ सेना का मनोबल बढ़ा, लेकिन राहुल गांधी देश के साथ-साथ सेना का मनोबल गिराने में लगे हुए हैं." 

कोरोना वायरस को लेकर राहुल गांधी के निशाने पर केंद्रीय ने कहा, "इसी तरह से COVID-19 के दौरान, जब दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैनेजमेंट गुरु मान रही है, राहुल गांधी पूछ रहे हैं कि वैक्सीन कब आएगी. यह कोई बच्चों का खेल नहीं है, कोरोना वायरस वैक्सीन के लिए प्रोटोकॉल है. तीन कंपनियों काम कर रही है. कोरोना संकट के दौरान, काम करने के बावजूद राहुल गांधी लोगों को हतोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं और यह राष्ट्रहित में नहीं है."

गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत रिकवरी और मृत्यु दर के लिहाज से अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा, "हमारा रिकवरी रेट 75 प्रतिशत से ऊपर है और मृत्यु दर 2 प्रतिशत से नीचे है. अब देश में 1,000 टेस्टिंग लैब है और रोजाना 10 लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं." 

वीडियो: गिरिराज सिंह बोले- 1947 में सभी मुसलमानों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com