विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2014

राहुल गांधी ने गुजरात के लोगों को 'मूर्ख' बताया : नरेंद्र मोदी

चेन्नई:

नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में राहुल गांधी के 'उल्लू' वाले व्यंग्य के कुछ घंटे बाद भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने उन पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि राहुल ने गुजरात के लोगों को 'मूर्ख' बताया है और उनका अपमान किया है।

उन्होंने कांग्रेस के प्रशासन मॉडल की भी आलोचना की, जहां छद्म  सरकार चलाई जा रही है और प्रधानमंत्री के पद को 'कमतर' किया जा रहा है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने कहीं भी ऐसी संस्कृति नहीं देखी है, जहां पार्टी का कोई नेता कैबिनेट के निर्णय को फाड़ दे। उनका इशारा संभवत: दोषी जनप्रतिनिधियों पर अध्यादेश को लेकर राहुल गांधी के विरोध की तरफ था। उन्होंने 'संप्रदाय की जहर की खेती' फैलाने के लिए भी कांग्रेस शासित यूपीए सरकार की आलोचना की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, उल्लू व्यंग्य, राहुल गांधी गुजरात में, Narendra Modi, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi In Gujarat