
आदिलाबाद:
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों की समस्याएं उजागर करने के लिए तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के कोरीतिकल गांव से 15 किमी की पदयात्रा की शुरुआत की।
सूखे के चलते इस गांव के कई किसानों ने आत्महत्या कर ली थी। गांव के दौरे में राहुल गांधी वेलमा राजेश्वर नामक किसान के घर गए, जिसने कर्ज न चुका पाने की वजह से खुदकुशी कर ली थी।
उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर चुके एक अन्य किसान के परिवार वालों से भी मुलाकात की और किसान की पत्नी को दो लाख रुपये का चेक दिया।
राहुल गांधी गुरुवार शाम नई दिल्ली से मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ उतरे, जहां से वह सड़क मार्ग से रात में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के निर्मल पहुंचे। राहुल गांधी को आदिलाबाद दौरे के लिए हैदराबाद उतरना था, लेकिन उनका कार्यक्रम बदल गया और वह नांदेड़ में उतरे।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, टीडीपी और बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना में पिछले साल जून में टीआरएस सरकार बनने के बाद से सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। सत्तारूढ़ टीआरएस ने कहा है कि कांग्रेस को किसानों के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
इससे पहले राहुल गांधी पंजाब और महाराष्ट्र गए थे, जहां उन्होंने किसानों से बातचीत की थी और पदयात्रा की थी।
(इनपुट भाषा से भी)
सूखे के चलते इस गांव के कई किसानों ने आत्महत्या कर ली थी। गांव के दौरे में राहुल गांधी वेलमा राजेश्वर नामक किसान के घर गए, जिसने कर्ज न चुका पाने की वजह से खुदकुशी कर ली थी।
उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर चुके एक अन्य किसान के परिवार वालों से भी मुलाकात की और किसान की पत्नी को दो लाख रुपये का चेक दिया।
राहुल गांधी गुरुवार शाम नई दिल्ली से मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ उतरे, जहां से वह सड़क मार्ग से रात में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के निर्मल पहुंचे। राहुल गांधी को आदिलाबाद दौरे के लिए हैदराबाद उतरना था, लेकिन उनका कार्यक्रम बदल गया और वह नांदेड़ में उतरे।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, टीडीपी और बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तेलंगाना में पिछले साल जून में टीआरएस सरकार बनने के बाद से सैकड़ों किसान आत्महत्या कर चुके हैं। सत्तारूढ़ टीआरएस ने कहा है कि कांग्रेस को किसानों के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।
इससे पहले राहुल गांधी पंजाब और महाराष्ट्र गए थे, जहां उन्होंने किसानों से बातचीत की थी और पदयात्रा की थी।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, तेलंगाना, तेलंगाना में पदयात्रा, राहुल की पदयात्रा, Rahul Gandhi, Telangana, Padyatra From Telangana, Rahul's Padyatra