
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( फाइल फोटो )
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
LIC का पैसा कर्ज में डूबी कंपनी में लगाने का फैसला
LIC की बैठक में हुआ फैसला
राहुल गांधी ने उठाए सवाल
राहुल गांधी का ट्वीट
मोदीजी, आपकी चहेती निजी कम्पनी ILFS डूबने वाली है। आप LIC का पैसा लगाकर उसे बचाना चाहते हो।क्यों?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 30, 2018
LIC देश के भरोसे का चिन्ह है। एक-एक रुपया जोड़कर लोग LIC की पॉलिसी लेते हैं। उनके पैसे से जालसाजों को क्यों बचाते हो?
कहीं आपके लिए ILFS का मतलब ‘I Love Financial Scams' तो नहीं?
अनिल अंबानी को 1.3 लाख करोड़, पर आयुष्मान भारत के लिए 2 हजार करोड़ का झुनझुना, वाह मोदीजी वाह: राहुल गांधी
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह कर्ज के बोझ तले दबी इंफ्रास्ट्रक्चर लिजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएलएंडएफएस) कंपनी को बचाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर दबाव डाल रही है. एलआईसी आईएलएंडएफएस में 25.34 प्रतिशत और एसबीआई 6.42 प्रतिशत की हिस्सेदार है.
राहुल गांधी पर CM शिवराज का हमला- 70 साल में आप मेड इन अमेठी लिखा पतली पिन का चार्जर भी नहीं बना पाए
वहीं भारतीय रिजर्व बैंक ने कर्ज बोझ तले दबी इस कंपनी शेयरधारकों के साथ बैठक रद्द कर दी. यह बैठक 27 सितंबर को होनी थी. इससे पहले केंद्रीय बैंक ने आईएलएंडएफएस के प्रमुख शेयरधारकों भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ बैठक बुलाई थी. कंपनी और उसकी अनुषंगियां विभिन्न ऋणों का भुगतान करने में विफल रही थीं जिसके मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई थी. एक सूत्र ने बताया, ‘‘कल की बैठक रद्द कर दी गई है. नियामक के रूप में वे (आरबीआई) जानना चाहते हैं कि क्या कार्रवाई हो रही है और कंपनी क्या रूपरेखा अपना रही है.’’ एक अन्य सूत्र ने कहा कि रिजर्व बैंक भविष्य की योजनाओं का ब्योरा चाहता है या जानना चाहता है कि क्या सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.
15 दिन तक चलेगी कांग्रेस की राम वन पथ गमन यात्रा
इनपुट : भाषा से भी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं