विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2020

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, लालू यादव बोले- 'आप इतनी दूर चले गए, नि:शब्द हूं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव समेत अन्य नेताओं ने रघुवंश प्रसाद के निधन पर शोक जताया है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कुछ दिन पहले ही लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्तीफा दिया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, लालू यादव बोले- 'आप इतनी दूर चले गए, नि:शब्द हूं'
नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के पूर्व नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) का रविवार को एम्स (AIIMS) में निधन हो गया है. वह वेंटिलेटर पर थे और कोरोना से ठीक होने के बाद की दिक्कतों के लिए उनका इलाज चल रहा था.  उनकी आयु 74 वर्ष थी.  जून महीने में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव समेत अन्य नेताओं ने रघुवंश प्रसाद के निधन पर शोक जताया है. 

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कुछ दिन पहले ही लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्तीफा दिया था. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने दुख जताते हुए कहा, "प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे हैं, लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूं. दुःखी हूँ. बहुत याद आएंगे. .

रघुवंश प्रसाद काफी लंबे समय तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सहयोगी रहे. वह कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए-1 सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री थे. 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन का दुःखद समाचार मिला. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और समर्थकों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. ॐ शांति."

वहीं, केंद्रीय मंत्री और एलजेपी के वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान ने कहा, "RJD के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह जी का निधन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा आघात है. रघुवंश बाबू ने हमेशा मुद्दों पर आधारित राजनीति की और पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें. ॐ शान्ति."

लगभग चार दशकों तक राजनीति करने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह देश के ग्रामीण और कृषि परिदृश्य के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता था. उन्हें नरेगा (राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी रोजगार) अधिनियम की अवधारणा तैयार करने और कार्यान्वयन का श्रेय दिया जाता है.

वीडियो: रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, दिल्ली में ली अंतिम सांस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com