पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के पूर्व नेता रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) का रविवार को एम्स (AIIMS) में निधन हो गया है. वह वेंटिलेटर पर थे और कोरोना से ठीक होने के बाद की दिक्कतों के लिए उनका इलाज चल रहा था. उनकी आयु 74 वर्ष थी. जून महीने में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव समेत अन्य नेताओं ने रघुवंश प्रसाद के निधन पर शोक जताया है.
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कुछ दिन पहले ही लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्तीफा दिया था. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने दुख जताते हुए कहा, "प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे हैं, लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूं. दुःखी हूँ. बहुत याद आएंगे. .
प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 13, 2020
मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए।
नि:शब्द हूँ। दुःखी हूँ। बहुत याद आएँगे।
रघुवंश प्रसाद काफी लंबे समय तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के सहयोगी रहे. वह कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए-1 सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री थे.
बिहार के वरिष्ठ राजनेता रघुवंश बाबू के निधन की सूचना से अत्यंत दुःख हुआ। उनका पूरा जीवन लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों के प्रति समर्पित रहा। गरीब व वंचित वर्ग के कल्याण के लिए उनका समर्पण सदैव याद किया जायेगा। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति
— Amit Shah (@AmitShah) September 13, 2020
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन का दुःखद समाचार मिला. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और समर्थकों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. ॐ शांति."
पूर्व सांसद श्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन का दुःखद समाचार मिला। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और समर्थकों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। ॐ शांति
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 13, 2020
वहीं, केंद्रीय मंत्री और एलजेपी के वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान ने कहा, "RJD के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह जी का निधन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा आघात है. रघुवंश बाबू ने हमेशा मुद्दों पर आधारित राजनीति की और पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें. ॐ शान्ति."
RJD के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह जी का निधन बिहार की राजनीति के लिए बड़ा आघात है। रघुवंश बाबू ने हमेशा मुद्दों पर आधारित राजनीति की और पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और शोषितों, वंचितों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ते रहे।
— Ram Vilas Paswan (@irvpaswan) September 13, 2020
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दें ।
॥ॐ शान्ति॥ pic.twitter.com/3hTy67foc4
लगभग चार दशकों तक राजनीति करने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह देश के ग्रामीण और कृषि परिदृश्य के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता था. उन्हें नरेगा (राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी रोजगार) अधिनियम की अवधारणा तैयार करने और कार्यान्वयन का श्रेय दिया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं