विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2019

BJP मंत्री के हवाले से कांग्रेस का दावा: मनोहर पर्रिकर ने कहा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरे बेडरूम में हैं राफेल के कागजात

कांग्रेस ने कहा, 'राफेल घोटाले में अब गोवा की भाजपा सरकार के मंत्री ने सनसनीखेज और चौंकानेवाला खुलासा कर भ्रष्टाचार की परतें उजागर कर दी हैं.'

BJP मंत्री के हवाले से कांग्रेस का दावा: मनोहर पर्रिकर ने कहा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरे बेडरूम में हैं राफेल के कागजात
पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर.
नई दिल्ली:

राफेल डील (Rafale Deal) को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को एक दावा किया है. कांग्रेस (Congress)  नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अब राफेल डील की पोल खुल गई है. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत पी राणे की किसी अज्ञात शख्स के साथ कथित बातचीत का ऑडियो जारी किया है. ऑडियो को लेकर दावा किया गया कि यह मंत्री राणे की किसी एक शख्स से बातचीत का है. कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा मंत्री ने उस अज्ञात शख्स को बताया कि मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) ने कैबिनेट बैठक में कहा कि राफेल डील के कागजात उनके बेडरूम में हैं, उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

कांग्रेस के ऑडियो जारी करने के बाद गोवा के मंत्री राणे ने सफाई दी कि टेप में उनकी आवाज नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राणे ने कहा, 'कांग्रेस के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. टेप में मेरी आवाज नहीं है. ऑडियो की जांच की जानी चाहिए.'

कांग्रेस ने कहा, 'राफेल घोटाले में अब गोवा की भाजपा सरकार के मंत्री ने सनसनीखेज और चौंकानेवाला खुलासा कर भ्रष्टाचार की परतें उजागर कर दी हैं. कुछ दिन पहले हुई गोवा कैबिनेट की बैठक हंगामेदार रही. गंभीर रूप से अस्वस्थ होने के बावजूद पूर्व रक्षामंत्री और भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पहुंचे. गोवा के मंत्री की बातचीत से साफ है कि 
गहमागहमी के बीच सीएम ने कथित रूप से कहा कि कोई उनका कुछ नहीं कर सकता और राफेल की सारी फाइलें उनके पास हैं.'

राफेल मामला: सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल, फैसला वापस लेने और खुली अदालत में सुनवाई की मांग की

साथ ही कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा और राफेद खरीद घोटला से जुड़े पूरे मामले में भाजपा के मुख्यमंत्री द्वारा यह कहना राफेल घोटाले के सारे आरोपों की पुष्टि करता है. राफेल में हर स्तर पर गड़बड़झाला है, जिसके लिए चौकीदार जिम्मेदार है.'

d7b7t8rg

कांग्रेस की ओर से जारी ऑडियो की ट्रांसक्रिप्शन

lvd1c8s

कांग्रेस की ओर से जारी ऑडियो की ट्रांसक्रिप्शन

 

राफेल डील को लेकर आए फैसले पर बोले राहुल गांधी, मैं साबित करूंगा पीएम ने की अनिल अंबानी की मदद

इसके अलावा कांग्रेस ने कहा, 'याद रहे कि जिस समय चौकीदार 10 अप्रैल 2015 को फ्रांस के पेरिस में राफेल खरीद की घोषणा की थी, उस वक्त रक्षामंत्री पर्रिकर गोवा में मछली खरीद रहे थे. चौकीदार के प्रतिनिधिमंडल में रक्षामंत्री शामिल नहीं थे, बल्कि उनके साथ गए थे अनिल अंबानी.'

नवजोत सिंह सिद्धू बोले- कांग्रेस ने हमें चार गांधी तो BJP ने दिए तीन मोदी, नीरव, ललित और नरेंद्र मोदी

कांग्रेस ने पूछे ये सवाल:-
- मनोहर पर्रिकर के पास राफेल की फाइलों के कौन से राज दफन हैं?
- राफेल की फाइलों में वो कौन सा भ्रष्टाचार या गड़बड़झाला है, जिस पर चौकीदार पर्दा डाल रहे हैं. 
- क्या भ्रष्टाचार की इसी कहानी के चलते चौकीदार संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग से कन्नी काट रहे हैं?

अरविंद केजरीवाल की PM मोदी को चुनौती: आपने हमारी 400 फाइलें देखीं, हमें केवल राफेल डील की फाइलें दे दो, हम जेल पहुंचा देंगे

(डिस्क्लेमर : अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप ने NDTV पर राफेल सौदे की कवरेज को लेकर 10,000 करोड़ रुपये का मुकदमा किया है.)​

VIDEO- राफेल मामले पर संसद में रार जारी, राहुल गांधी बोले- जेपीसी का गठन करिये

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com