विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

धार्मिक स्थल को तोड़ने पहुंची पुलिस, उग्र लोगों ने डीएसपी की गाड़ी में लगा दी आग

धार्मिक स्थल को तोड़ने पहुंची पुलिस, उग्र लोगों ने डीएसपी की गाड़ी में लगा दी आग
उग्र लोगों द्वारा गाड़ी में लगाई गई आग
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में अवैध तरीके से बने एक धार्मिक स्थल को तोड़ने पहुंचे प्रशासन को बीती रात स्थानीय लोगों के ज़बरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। धार्मिक स्थल को गिराए जाने के फ़ैसले से नाराज लोगों ने बागमल्ली इलाक़े में डीएसपी की गाड़ी समेत कई गाड़ियों में आग लगा दी।

पुलिस पर जमकर पत्थरबाज़ी की। एक दारोगा की पिस्टल भी छीन ली। बेक़ाबू भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन भीड़ इतनी उग्र हो गई कि पुलिस को मौक़े से वापस लौटना पड़ा।

इस घटना के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए। घटना के बाद से इलाक़े में तनाव का माहौल है। भारी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन धार्मिक स्थल को तोड़ने पहुंचा था।  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धार्मिक स्थल, पुलिस, उग्र लोग, डीएसपी की गाड़ी, आग, Religious Place, Police, Radical People, DSP's Car, Fire
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com