धर्म गुरु राधे मां (तस्वीर सौजन्य : पीटीआई)
मुंबई:
विवादित धर्मगुरु राधे मां को बुधवार कांदीवली पुलिस स्टेशन में हाजिरी देनी होगी जहां उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज है। राधे मां के ही एक भक्त परिवार की बहू ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसके मुताबिक राधे मां की शह पर ही उसे प्रताड़ित किया जाता था।
14 अगस्त को राधे मां की अग्रिम जमानत की अर्जी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2 सप्ताह तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, साथ ही राधे मॉ को आदेश दिया था कि वो हर बुधवार पुलिस स्टेशन में पुछताछ के लिये हाजिर रहे। हालांकि कांदीवली पुलिस पिछले शुक्रवार को राधे मां से पूछताछ कर चुकी है जब उनसे कुल 70 सवाल पुछे थे और आगे भी पुछताछ के लिये बुलाये जाने की संभावना व्यक्त की थी। बुधवार को पुलिस फिर से राधे मां से पुछताछ कर सकती है।
राधे मां देश की ग्लैमरस धर्मगुरुओं में से एक हैं जो मूल रुप से पंजाब की रहने वाली हैं। लेकिन मुंबई में उनके भक्तों की लंबी फेहरिस्त है जो काफी मशहूर भी हैं। वैसे तो राधे मां हमेशा पारंपरिक परिधान और गहनों से लदी रहती हैं लेकिन इन दिनों अपने नये अवतार की वजह से भी चर्चा में हैं।
इसके अलावा फिल्मी गाने पर उनके नाचने का वीडियो भी इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। मुंबई की एक वकील ने तो राधे मां पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगाते हुये पुलिस में शिकायत की है। 2012 में भी राधे मां विवादों मे आई थी।
14 अगस्त को राधे मां की अग्रिम जमानत की अर्जी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2 सप्ताह तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, साथ ही राधे मॉ को आदेश दिया था कि वो हर बुधवार पुलिस स्टेशन में पुछताछ के लिये हाजिर रहे। हालांकि कांदीवली पुलिस पिछले शुक्रवार को राधे मां से पूछताछ कर चुकी है जब उनसे कुल 70 सवाल पुछे थे और आगे भी पुछताछ के लिये बुलाये जाने की संभावना व्यक्त की थी। बुधवार को पुलिस फिर से राधे मां से पुछताछ कर सकती है।
राधे मां देश की ग्लैमरस धर्मगुरुओं में से एक हैं जो मूल रुप से पंजाब की रहने वाली हैं। लेकिन मुंबई में उनके भक्तों की लंबी फेहरिस्त है जो काफी मशहूर भी हैं। वैसे तो राधे मां हमेशा पारंपरिक परिधान और गहनों से लदी रहती हैं लेकिन इन दिनों अपने नये अवतार की वजह से भी चर्चा में हैं।
इसके अलावा फिल्मी गाने पर उनके नाचने का वीडियो भी इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। मुंबई की एक वकील ने तो राधे मां पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगाते हुये पुलिस में शिकायत की है। 2012 में भी राधे मां विवादों मे आई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं