
राबड़ी देवी और लालू यादव (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टिप्पणी को बाद में मजाक की संज्ञा दी
राबड़ी ने कहा-हंसी मजाक चलता रहता है
नीतीश-कांग्रेस गठबंधन पर पुनर्विचार से जुड़ा था सवाल
राबड़ी ने कहा-अगर मोदी (सुशील मोदी) नीतीश जी को ले जाना चाहते हैं तो उन्हें अपनी गोद में उठाकर ले जाएं. हालांकि बिहार विधान परिषद और पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने सुशील के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद उसे मजाक की संज्ञा दी.
बाद में इसे मजाक की संज्ञा देते हुए राबड़ी ने कहा कि जब वे परिषद के मुख्यद्वार के समीप कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी के लिए प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सदन सदस्य मंगल पाण्डेय माफी नहीं मांग लेते तब तक सदन की कार्यवाही सामान्य नहीं हो पाएगी.
उन्होंने अपनी इस अमर्यादित टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि राजनेताओं के बीच हंसी-मजाक चलता रहता है और एक-दूसरे का विरोध करने के बाद तुरंत एक साथ दिखते हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं